आरोग्यम योगकक्षा में हुआ महिलाओं का सम्मान समारोह

2021-03-09 7

शाजापुर। जिले के शुजालपुर में संत हिरदाराम सिंधी धर्मशाला अंबिका नगर में अस्थाई रूप से संचालित आरोग्यम योग परिवार की योग कक्षा में सोमवार को महिला दिवस पर बिना प्रचार विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर समाज को लाभान्वित करने वाली महिलाओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। योग शिक्षक जय प्रकाश परमार ने संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओं की सहभागिता हर क्षेत्र में होने से समाज गौरवान्वित है और योग के क्षेत्र में भी महिला प्रशिक्षकों ने समाज को निरोग रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। आयोजन में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष कार्य करने पर हंसा चौधरी, निस्वार्थ रूप से गुरुद्वारे में सेवा देने पर पद्मा खत्री, निर्धन बच्चों की सहयोगी आभा शर्मा व विमला वर्मा का सम्मान किया गया। आयोजन में अतिथि के रूप में शहर की स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर मधु मंडलोई, राजकुमारी अग्रवाल, परमजीत कौर, ग्रीष्म शाह उपस्थित रहे। सभी सदस्यों ने योग कक्षा के स्थापना दिवस पर योग से हुए लाभ के अपने अनुभव साझा किये। आभार प्रीती अग्रवाल ने माना।

Videos similaires