अयोध्या जिले के मंडल कारागार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन। मुख्य अतिथि के रूप में न्यायिक अधिकारी अभिनव तिवारी जिला विधिक सचिव व सक्षम द्विवेदी ने कैंप में लिया भाग महिला बंदियों के बीच बन्दी विमलेश बोली कोमल है कमजोर नहीं शक्ति का नाम ही नारी है,ब्यूटी विशेषज्ञ सिमरन सेन ने बताया 12 साल की उम्र से सौंदर्य की बारीकियां सीखी 17साल हो गए है काम करते मेरे लिए हर दिन यह दिवस आता है, डा0सोनी बोली नारी दुर्गा है, काली है सरस्वती है,जिला विधिक सचिव अभिनव तिवारी ने महिलाओं को अपनी शक्ति पहचानने की बात कही,जेल अधीक्षक बृजेश कुमार ने महिला बंदियों के आंतरिक व वाह्य समस्याओं का निराकरण करने की बात पर बल दिया। ह्यूमन वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से लगवाए गए मेडिकल कैंप में महिला बंदियों की हुई जांच और पीड़ितों को उपलब्ध कराई गई दवा।