मुंबई में कोरोना (Mumbai Corona Cases) की रफ्तार सरकार और स्थानीय प्रशासन को डरा रही है.शहर में 24 घंटे में 1361 नए मामले सामने आए हैं. इन आंकड़ों ने सरकार की नींद उड़ा दी है। मुंबई के संरक्षक मंत्री असलम शेख में बताया कि शहर में आंशिक रूप से लॉकडाउन लगाया जा सकता है. स्थानीय प्रशासन इस पर विचार कर रहा है. उन्होंने कहा कि यदि इसी रफ्तार से कोरोना के मामले बढ़ते रहे तो लॉकडाउन के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचता है.
#Coronavirus #Mumbai #Maharashtra #Mumbaicoronacase