विश्व महिला दिवस के उपलक्ष्य में निःशुल्क नेत्र एवं ब्लड हीमोग्लोबिन जांच शिविर का आयोजन

2021-03-08 10

शाजापुर। विधिक सेवा समिति शुजालपुर के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर शुजालपुर मण्डी स्थित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के प्राथमिक जांच केन्द्र पर महिलाओं एवं बालिकाओं नि:शुल्क नेत्र एवं हीमोग्लोबिन जाँच शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का शुभारंभ न्यायाधीश अनुष्का शर्मा एवं चंचल बुंदेला द्वारा किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षाविद एवं समाजसेविका मधु मण्डलोई, ग्रीष्मा शाह, अल्का देशमुख, मनीषा पारवानी, संगीता जेसवानी सहित सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के शुजालपुर प्रभारी खुशीराम आचार्य, लैब टेक्निशियन विनोद वर्मा, सिविल अस्पताल से पूनम अहिरवार उपस्थित रहे। उक्त निःशुल्क शिविर में 85 महिलाओं एवं बालिकाओं का नेत्र परीक्षण व ब्लड हिमोग्लोबिन परीक्षण किया गया। उक्त शिविर के आयोजन में सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के प्राथमिक जांच केन्द्र के प्रभारी समाजसेवी श्री खुशीराम आचार्य का विशेष सहयोग रहा तथा विधिक सेवा से राजकुमार थावानी ने आभार व्यक्त किया।