शाजापुर। राज्य शासन द्वारा जिला चिकित्सालय शाजापुर के लिए ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वेन प्रदान की गई है। प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) एवं सामान्य प्रशासन राज्य मंत्री श्री इंदरसिंह परमार ने भोपाल शासकीय आवास पर इस वेन का पूजन कर शाजापुर जिले के लिए रवाना किया एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी का आभार मानते हुए उन्हें हार्दिक धन्यवाद भी दिया। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने आज एन. एच. एम. भवन भोपाल से ब्लड क्लेक्शन ट्रांसपोर्टेशन के लिए 24 वेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था, जिसमें शाजापुर की वेन भी शामिल है। ब्लड कलेक्शन ट्रांसपोर्टेशन वैन जिला चिकित्सालयों के ब्लड बैंकों को प्रदान की गई है। इसके माध्यम से ग्रामीण स्तर के दूरस्थ इलाको में रक्तदान शिविर आयोजित कर रक्त संग्रहित किया जायेगा।