जैन मुनि के दर्शन का लाभ ले रहे समाजजन

2021-03-08 21

शाजापुर। जेल परिसर में निर्माणाधीन नवीन शीतल सागर गौशाला का शिला पूजन करने हेतु गत दिनों शीतल राज मसा का नगर में मंगल प्रवेश हुआ था। जिसके बाद से ही धर्मालुओं को गुरुदेव का सानिध्य प्रतिदिनमिल रहा है गुरुदेव की मोन मांगलिक के साथ नियमित सामयिक  और धार्मिक क्रियाओं का लाभ भी समाज जन ले रहे हैं। संत शीतल मुनि जी ने  अपने प्रवास के दौरान सोमवार को स्थानीय गैस गोडाउन परिसर स्थित नवीन गैस एजेंसी के संचालक समाजसेवी श्री  राज नारायण चौहान के निवास पर समाज जनों से भेंट कर उन्हें आशीर्वाद प्रदान किया।

Videos similaires