शाजापुर। विद्युत कंपनी द्वारा 10 मार्" /> शाजापुर। विद्युत कंपनी द्वारा 10 मार्"/>

10 मार्च को विद्युत "सुरक्षा दिवस" मनाया जायेगा

2021-03-08 1

शाजापुर। विद्युत कंपनी द्वारा 10 मार्च 2021 को विद्युत सुरक्षा दिवस को "शपथ दिवस" के रूप में मनाया जायेगा। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय "श्रम कल्याण केन्द्र लालघाटी शाजापुर" पर सांय 04 बजे किया जायेगा। उक्त जानकारी देते हुए अधीक्षण यंत्री श्री एस.के सूर्यवंशी ने बताया कि इस दिन कंपनी के उत्कृष्ट कार्य करने वाले 10 लाईन कर्मचारियों को पुरूस्कृत करेंगे। इसके अतिरिक्त कर्मचारियों को कार्य के दौरान विद्युत सुरक्षा संसाधनों का समुचित उपयोग करने का प्रशिक्षण एवं वरिष्ठ कार्यालय से आने वाले अधिकारियों द्वारा तत्संबंध मे व्याख्यान भी दिया जायेगा। अधीक्षण यंत्री श्री सूर्यवंशी ने विद्युत उपभोक्ताओं से उक्त कार्यक्रम मे शामिल होने का अनुरोध किया है।

Videos similaires