प्रेस नोट महिला दिवस के शुभ अवसर पर आम आदमी पार्टी लखीमपुर खीरी की महिला इकाई की ओर से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में महिलाओं ने भाग लिया कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी महिला विंग की जिलाध्यक्ष श्रीमती सोनिया आर्य जी ने महिला दिवस पर सभी देशवासियों को बधाई दी एवं महिला दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला इसी क्रम में महिला जिलाध्यक्ष ने अपने भाषण के दौरान सभी देशवासियों को महिला दिवस की बधाई देने के साथ-साथ महिला दिवस के ऊपर विस्तार से प्रकाश डाला एवं महिलाओं के योगदान के महत्व को भारत के विकास एवं उज्जवल भविष्य के लिए अत्यंत आवश्यक बताया, इस अवसर पर जिलाध्यक्ष वलीम खान ने कहा कि महिलाएं परिवार से लेकर समाज का निर्माण करने वाली होती हैं आज दुनिया के कई देशों का नेतृत्व महिला ही कर रही हैं भारत में ही कई प्रदेशो की मुखिया महिला है।