आज दिनांक 08.03.2021 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में श्री खत्री महिला संगठन के द्वारा हमारे समाज की दो सशक्त गौरांवित महिलाओं डॉक्टर राधा टंडन जी और श्रीमती बीना पुरी जी का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। एक तरफ हमारी डॉक्टर राधा टंडन जी चिकित्सा के क्षेत्र में शिखर पर है तो दूसरी ओर श्रीमती बीना पुरी जी आत्मनिर्भरता की एक मिसाल है। यह कार्यक्रम अध्यक्षा श्रीमती मीनू धवन जी, कोषाध्यक्ष श्रीमती रेनू धवन जी,सचिव रश्मि महेन्द्र जी, सहसचिव श्रीमती पूर्णिमा मेहरोत्रा जी,श्रीमती मधु पुरी जी,श्रीमती तनु महेंद्र जी की उपस्थिति से पूर्ण हुआ।