Womens Day Special: यू ट्यूब से 17000 छात्रों को पढ़ाने वाली अलका की कहानी
#Womens day #mahila divas #17000students ko #padhane wali alka ki kahani
भदोही ऊंची उड़ान का सपना कौन नहीं देखता। पर उसे साकार कोई-कोई ही कर पाता है। और अगर ये सपना कोई महिला देखे तो उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती अपने सपने के अस्तित्व को बचाए रखने की होती है। जिंदगी की जद्दोजेहद और दौड़भाग में अपने सपनों को बचाए रख पाना ही उनके सामने एक बड़ा चैलेंज होता है। पर जो महिलाएं इस चैलेंज को कबूल कर डटकर उसका मुकाबला करती हैं और दुनिया के सामने खुद को साबित करती हैं वो समाज में अपनी तरह की महिलाओं को सपने देखने और उसे साकार करने की हिम्मत भी देती हैं। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस (International Womens Day) पर हम भी एक ऐसी ही महिला की बात करेंगे जिन्होंने अपने सपने के लिये नौकरी कुर्बान कर दी और आज अपने काम की बदौलत एक बड़ा नाम बन चुकी हैं।