शाजापुर। मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी का 17वाॅ त्रेवार्षिक अधिवेशन गालव सभागार जीवजी विश्वविघालय ग्वालियर में सम्पन्न हुआ । जिसमे निर्वाचन अधिकारी माननीय एम.पी.सिंह, उपाध्यक्ष अखिल भारतीय मजदूर संघ एवं जीईएनसी तथा राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रभारी, माननीय विष्णु वर्मा राष्ट्रीय महामंत्री, राष्ट्रीय राज्य कर्मचारी महासंघ ने शिक्षा विभाग शाजापुर में पदस्थ गौरव सोनी को मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रदेश प्रवक्ता के पद पर निर्वाचन प्रक्रिया कर निर्वाचित घोषित किया। सोनी कई वर्षों से कर्मचारियों कि मांगो को लेकर सदैव सक्रिय रहे है। सरल, सहज व्यक्तित्व वाले सोनी ने मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ जिलाध्यक्ष रहते जिले में कई बार कर्मचारियों के लिए धरना, ज्ञापन, आंदोलन के साथ साथ रचनात्मक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए है । जिससे कर्मचारी राजनीति में अपनी अलग पहचान बना चुके सोनी शाजापुर जिले से मध्यप्रदेश राज्य कर्मचारी संघ, प्रदेश नेतृत्व में मुख्य दायित्व में पहुंचने वाले पहले व्यक्ति है।