लखीमपुर खीरी:-पुलिस अधीक्षक खीरी, विजय ढुल एवं जनपद अध्यक्षा, वामा सारथी, पुलिस फैमिली वेलफेयर एसोसिएशन, जनपद खीरी, श्रीमती अंशू (पत्नी पुलिस अधीक्षक खीरी) द्वारा संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की गई। कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक खीरी, अरूण कुमार सिंह, प्रतिसार निरीक्षक खीरी,शिवनारायण के साथ ही पुलिसकर्मियों के परिवारीजन व बालिकायें सम्मिलित हुए। इस अवसर पर अपने संबोधन में पुलिस अधीक्षक द्वारा छात्राओं/बालिकाओं की शिक्षा, सुरक्षा,अधिकार व आत्मरक्षा पर विशेष जोर देकर जागरूक किया गया।