विश्‍व का सबसे लंबा और खतरनाक समुद्री पुल

2021-03-08 216

रोचक-रोमांचक के इस बार के एपिसोड में जानिए दुनिया के लंबे और एडवेंचर से भरपूर सबसे लंबे पुल के बारे में। नदी, समुद्र और पहाड़ों व घाटियों पर सबसे बड़ा पुल अक्सर लोगों में कौतूहल पैदा करता है। इस पर से गुजरने का रोमांच कुछ और ही होता है। ऐसे पुल आम जनजीवन को तो आसान बनाते ही हैं, साथ ही पर्यटन स्थल के तौर पर भी ख्याति प्राप्त कर लेते हैं। यही वजह है कि एशिया में इन दिनों सबसे लंबा पुल बनाने की होड़ मची हुई है। खास तौर पर भारत और चीन के बीच।