शाजापुर। जिले के अवंतिपुर बड़ोदिया थाना क्षेत्र में लालपुरा में खेत पर लगे ट्यूबवेल के पास दो लोगों में झगड़ा हो गया। मामले में कमलेश परमार निवासी पाढ़लिया ने खामसिंह 55 साल निवासी पाढ़लिया के साथ मारपीट कर दी। उसने खामसिंह का रास्ता रोका और मारपीट कर गाली गलौज की व जान से मारने की की धमकी दी। मामले में पुलिस ने कमलेश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।