खूबसूरत Palak Muchhal के जानिए सुंदर विचार

2021-03-08 83

पलक मुच्छल कम समय में ही पलक मुच्छल ने अपनी पहचान बना ली है। गायिका के अलावा वे जिस तरह से बच्चों की मदद के मामले में आगे हैं उसके लिए तारीफ के लिए शब्द कम है। महिलाओं के बारे में पलक का कहना है कि पिछले कुछ सालों में महिलाओं की स्थिति में सुधार आया है। अभी भले ही लंबा सफर तय करना हो लेकिन शुरुआत हो चुकी है।