2 दिवसीय मलखंभ की जिला स्तरीय प्रतियोगिता

2021-03-08 9

शाजापुर। दूधिया रोशनी में सोमवार से 2 दिवसीय मलखंभ की जिला स्तरीय प्रतियोगिता शुरू होगी इसमें पहली बार 150 लड़के और लड़कियां भाग लेंगे। यहां मलखंभ का पिरामिड बनाएंगे और रोप तथा पोल मलखंभ करेंगे। खेल एवं युवा कल्याण विभाग की ओर से खेलने वाले मलखंभ के सभी मिनी वर्ग, सब जूनियर, जूनियर और सीनियर खिलाड़ी राज स्तर टूर्नामेंट में स्थान सुरक्षित करने के लिए मुकाबला करेंगे। प्रतियोगिता शाम को 6 बजे से विभाग के परिसर में होगी। इसमें महिला दिवस पर लड़कियों को पहला मौका देंगे। आयोजन जिला मलखंभ एसोसिएशन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है।

Videos similaires