किसानों ने विद्युत सप्लाय का समय बदलने की मांग की

2021-03-08 5

सलसलाई- अभी खेतों में लगी फसलें सूख चुकी है व कटाई भी चल रही है। ऊपर से गर्मी व झूलते तार किसानों को मेहनत पर पानी फेर रहे हैं। ग्राम मोदीपुर बेदारनगर खरसोदा सहित क्षेत्र के कई गांव में झूलते विद्युत तार कहीं टूट रहे हैं तो कहीं फाल्ट हो रहा है। इससे इनके नीचे खड़ी गेहूं व चने की फसल स्वाहा हो रही है। पूर्व में भी किसानों ने विद्युत मंडल को अवगत करा दिया था कि फसलें सूख चुकी है जहां दोपहर में जो सप्लाई है उसे सुबह के समय शिफ्ट कर दिया जाए पर विद्युत मंडल के जिम्मेदार सुनने को तैयार नहीं हैं। किसान नरेंद्र मकवाना ने बताया कि हमने इस संबंध में कनिष्ठ यंत्री को भी अवगत करा दिया था पर उनका कहना है कि उच्च अधिकारी है इसका सप्लाई का शेड्यूल चेंज करते हैं, आप आगे जाकर ज्ञापन दें। डीई एमएम मरकाम ने कहा कि शेड्यूल उच्च अधिकारी तय करते हैं, उन्हें बताया जाएगा।

Videos similaires