सात दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का समापन विजेताओं को मिली ट्रॉफी

2021-03-07 12

शाजापुर। मक्सी में जांबाज क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित सात दिवसीय रात्रि कालीन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुक्रवार को समापन हुआ। 7 दिन तक स्थानीय एमपीईबी के पास स्थित ग्राउंड पर आयोजित टूर्नामेंट में मक्सी,शाजापुर, उज्जैन, देवास, तराना, बेरछा, चिड़ावद समेत आसपास के क्षेत्रों से 32 टीमो ने भाग लिया जिनके बीच कुल 28 मैच खेले गए। मैच से पहले अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय किया। इस दौरान अतिथियों ने भी गेंद ओर बल्ले से अपने हाथ आजमाए। फ़ाइनल मैच से पहले शाजापुर ओर उज्जैन की टीम के बीच सेमीफाइनल मुकाबला खेला गया जिसमें उज्जैन शाजापुर की टीम को हारकर फाइनल में पहुंची। फाइनल मैच टूर्नामेंट करवा रही कमेटी की टीम जांबाज क्रिकेट क्लब ओर उज्जैन के बीच खेला गया जिसमे जमकर चौक- छक्कों की बरसात हुई । फ़ाइनल मुकाबले में उज्जैन की टीम ने जांबाज क्रिकेट क्लब को हराकर खिताब अपने नाम किया। टूर्नामेंट जितने वाली टीम को अतिथियों ने ट्राफी ओर 21000 नगद इनाम देकर पुरुस्कृत किया। वहीं उपविजेता टीम को भी 11000 रुपये का पुरस्कार दिया गया। मैन ऑफ द मैच व मैन ऑफ द सीरीज उज्जैन के बल्लेबाज तंजीब चुने गए।