अयोध्या: जनपद के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में नौकरी दिलाने के नाम पर रिटायर्ड फौजी सहित आधा दर्जन लोगों से 23 लाख रुपए की ठगी करने के मामले में कुमारगंज पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति सहित 4 के विरुद्ध धोखाधड़ी सहित आपराधिक धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर छानबीन शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस अभी किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। ज्ञात हो कि बीते वर्ष 2019 में लैब असिस्टेंट,क्लर्क एवं एफएस की नियुक्ति के लिए कृषि बिश्वविद्यालय कूमरगंज में विज्ञप्ति जारी हुई थी। पीड़ित राम प्रवेश पांडे निवासी रामपुर बैहारी थाना महराजगंज का आरोप है कि कृषि विश्वविद्यालय का कर्मचारी बताकर कुछ लोगो ने उसे नियुक्ति दिलाने के लिए सिक्योरिटी जमा करने के नाम पर 23 लाख ले लिए। बताया की 2 लाख का चेक व करीब 3 लाख अलग अलग खातो में ट्रांजेक्शन किया साथ ही 18 लाख रुपये कृषि विश्वविद्यालय में बुलाकर नगद लिया गया। साक्षात्कार भी विश्वविद्यालय परिसर में कराया गया परंतु जैसे-जैसे समय बीतता गया इन्हें कुछ भी हाथ नहीं लगा।