शिव बारात में शामिल होंगे प्रधानमंत्री के भाई: विधायक रवि शर्मा

2021-03-07 7

झांसी की प्राचीनतम मढ़िया महादेव मंदिर का शीघ्र ही जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण होगा, इसके लिए विधायक रवि शर्मा के प्रयास के चलते शासन ने 50 लाख की राशि मंदिर को संवारने के लिए स्वीकृत की है। झांसी सदर विधायक रवि शर्मा ने बताया कि मंदिर का मुद्दा उन्होंने शासन के समक्ष रखा था। साथ ही मंदिर परिसर को कब्जा मुक्त कराने के लिए भी विधानसभा में मामला उठाया है। विधायक ने बताया कि हर वर्ष की भांति 11 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व पर विशाल एवं भव्य शिव बारात का आयोजन किया जा रहा है। पिछले 15 वर्षों से भगवान भोले की बारात निकाली जा रही है। बारात सुबह 10 बजे से मुरली मनोहर मंदिर से प्रारंभ होकर बड़ा बाजार, मालिन चौराहा, जवाहर चौक, मानिक चौक, सिंधी तिराहा, रानी महल, सैयर गेट होते हुए मढ़िया महादेव मंदिर पहुंचेगी। यहां शिवजी का भव्य अभिषेक होगा। गौरतलब है कि प्राचीनतम मढ़िया महादेव मंदिर की स्थापना गोसाईयों ने 600 वर्ष पूर्व कराई थी। इस शुभ अवसर पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी भी शिव बारात में शामिल होने आ रहे हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires