नजूल किए जमीन पर हो रहे निर्माण पर एसडीएम ने चलवाया बुल्डोजर

2021-03-07 9

नजूल किए जमीन पर हो रहे निर्माण पर एसडीएम ने चलवाया बुल्डोजर
#Najool ki jameen par #Chala #Prasasan ka #Buldoser
गाजीपुर। भू माफियाओं के खिलाफ योगी सरकार लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है इसी क्रम में आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय के ठीक बगल में नजूल लैंड की भूमि पर करीब आधा दर्जन अतिक्रमणकारियों के अवैध कब्जे पर जिला प्रशासन का बुल्डोजर चला। सपा नेता बजरंगी यादव समेत आधा दर्जन लोगों के भवन व चाहर दीवारी पर बुल्डोजर चलाया जा रहा था। उसी वक्त एसडीएम के सामने सपा नेता ने लेखपाल के द्वारा भारी धन उगाही कर नजूल की भूमि पर मकान निर्माण कराने में सहयोग किया गया था। इस दौरान एसडीएम सदर के सामने ही लेखपाल पर छत की ढलाई कराने के लिए 1 लाख और दीवार खड़ा करने के लिए ₹50000 की धन उगाही का भी आरोप लगाया गया।

Videos similaires