करामाती गिलास के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा, 04 अभियुक्त गिरफ्तार

2021-03-07 0

लखीमपुर खीरी:-पुलिस अधीक्षक खीरी, विजय ढुल के निर्देशन में संपूर्ण जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 07.03.21 को थाना सिंगाही पुलिस द्वारा मु0अ0सं0 62/21 धारा 420/406/342/504/506/411 भादवि में वांछित 04 अभियुक्तों 1. जमील अहमद 2. रफीक 3. कफील 4. आबिद को गिरफ्तार किया गया जिनकी निशानदेही पर अभियुक्त जमील के घर से ठगी में प्रयुक्त 01 अदद करामाती गिलास, 05 अदद छोटे बल्ब व ठगी के 5,000 रुपये नगद बरामद किया गया। अभियुक्तों द्वारा वादी मुकदमा से करामाती बल्ब बेचने के नाम पर 05 लाख रुपये के ठगी की योजना बनायी गई थी।

Videos similaires