शाजापुर। रेलवे स्टेशन पर रविवार को शहर के लोगों ने साबरमती सहित अन्य ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। इसमें प्रमुख रूप से कांग्रेस से जुड़े कार्यकर्ता व पदाधिकारी शामिल रहे। अन्य वर्ग के लोग भी प्रदर्शन में शामिल रहे। प्रदर्शनकारियों ने बीना नागदा ट्रेन के इंजन पर चढ़कर सांकेतिक विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान स्टेशन पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। शाजापूर के साथ ही आसपास के जिलों का रेलवे पुलिस बल भी स्टेशन पर मौजूद रहा। आंदोलन से जुड़े आशुतोष शर्मा, विनीत बाजपाई , इरशाद खान सहित अन्य लोगों ने बताया कि शहर में रेल सुविधाओं की कटौती की जा रही है। जो किसी भी रूप में स्वीकार नहीं है। यह हमारा संकेतिक आंदोलन था। अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो इसे उग्र रूप दिया जाएगा।