पत्रिका स्थापना दिवस विशेष: दिन व जीवन का हिस्सा बना पत्रिका
2021-03-07 1
सीकर. राजस्थान पत्रिका के हर सर्वे में जो सबसे खास बात सामने आती है, वो है इसकी विश्वसनीयता। जो लोगों के जहन में पीढिय़ों से जमी है। अकेले सीकर जिले की ही बात करें तो हजारों परिवार ऐसे हैं, जो छह दशक से सिर्फ राजस्थान पत्रिका ही पढ़ते हैं।