1989 में रिलीज फिल्म मैंने प्यार किया ने दर्शकों के सामने मासूमियत भरे चेहरे के साथ एक खूबसूरत अभिनेत्री भाग्यश्री को पेश किया. इस फिल्म के जरिए उन्होंने इंडस्ट्री में कदम रखा और रातोरात स्टार बन गईं. पहली ही फिल्म के लिए उन्हें बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला.इस उम्र में भी भाग्यश्री की खूबसूरती और फिटनेस आज भी वैसी ही है जैसा कि 32 साल पहले थी..
Released in 1989, the film Maine Pyaar Kiya introduced a beautiful actress Bhagyashree to the audience with a face full of innocence. Through this film, he ventured into the industry and became an overnight star. He received the Filmfare Award for Best Female Debut for the first film. Even at this age, Bhagyashree's beauty and fitness is the same as it was 32 years ago.
#Bhagyshree