शाजापुर। जिले के सलसलाई थाना क्षेत्र के ग्राम मंगलाज में नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ का मामला सामने है। मामले में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ छेड़छाड़ सहित पास्को एक्ट की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। सलसलाई थाना एएसआई गोविंद प्रसाद चौबे से प्राप्त जानकारी के अनुसार 6 मार्च को दिन में आरोपी ग्राम मंगलाज निवासी ने घर में अकेली पाकर नाबालिक कब बुरी नियत से हाथ पकडकर छेड़छाड़ की। पीड़िता ने परिजन के साथ पहुंचकर आज पुलिस को मामले की शिकायत की जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी। आरोपी गांव से फरार हो गया है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।