महाशिवरात्रि पर जटाशंकर पर इस बार नहीं लगेगा मेला, हवा में नाचते हनुमान रहेंगे आकर्षण

2021-03-07 18

शुजालपुर। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर इस बार जटाशंकर महादेव पर्यटन क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा आयोजित किए जाने वाला दो दिवसीय मेला स्थगित कर दिया गया है। वहीं शहर में भूतों की बारात व भोले की शोभायात्रा में राम भक्ति गीतों पर हवा में नृत्य करते प्रभु हनुमान व अयोध्या तीर्थ क्षेत्र की झांकी आकर्षण का केंद्र रहेगी।कोरोना के दोबारा बढ़ते कहर को देखते हुए प्रशासन ने शुजालपुर के जटाशंकर पर्यटन क्षेत्र में नगर पालिका द्वारा लगाए जाने वाले मेले का आयोजन स्थगित कर दिया है। जटाशंकर मंदिर पर धार्मिक आयोजनों का क्रम जारी रहेगा, जिसके तहत 9 से 11 मार्च तक पंच कुंडीय यज्ञ पंडित जितेंद्र चौबे के मार्गदर्शन में होगा। 11 मार्च महाशिवरात्रि की दोपहर 4:30 बजे पूर्णाहुति होगी। इसके अलावा शहर में भूतों की बारात व शोभायात्रा को लेकर तैयारियां चल रही है। मानस भवन के समीप स्थित श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से सुबह 9 बजे 11 मार्च को इस शोभा यात्रा की शुरुआत होगी।

Videos similaires