केनरा बैंक शाखा में चोरी का प्रयास जांच में जुटी पुलिस

2021-03-06 10

शाजापुर। जिले के मक्सी में शुक्रवार तक शनिवार की दरमियानी रात केनरा बैंक शाखा में चोरी के प्रयास का मामला सामने आया है बदमाश बैंक के छत पर बने टावर की दीवार तोड़कर बैंक में घुसे और बैंक का कैश काउंटर व मैनेजर का केबिन खंगाल डाला वहां से उन्हें कोई माल नहीं मिला तो बैंक का स्टोर रूम का लॉक तोड़ने का प्रयास किया किंतु सफलता नहीं मिलने पर उन्हें खाली हाथ लौटना पड़ा शनिवार सुबह मामले की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की है।

Videos similaires