लखीमपुर खीरी:-जिले में एक बार फिर कोरोना ने अपने पांव पसारे हैं। एक दिन पहले सात लोग कोरोना संक्रमित मिले थे जबकि 12 लोग और कोरोना संक्रमित मिले हैं। इससे जिले में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ गई है। डीएम शैलेन्द्र सिंह ने लोगों से सावधानी व सतर्कता बरतने की अपील की है। कोरोना गाइड लाइन पालन करने को कहा है। डीएम शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि लैब से कुल 933 रिपोर्ट आई हैं जो सभी नेगेटिव हैं। इसके अतिरिक्त एंटीजेन से12 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। जो रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं उनमें सदर तहसील के तीन लोग हैं। इनमें सलेमपुर कोन, काशीराम कालोनी व रन्नूपुरवा में एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। इसके अलावा धौरहरा के मल्लबेहड़ व कैरातीपुरवा में एक-एक व्यक्ति पॉजिटिव मिला है। निघासन तहसील के बिहारीपुरवा, लालबोझी व बगही पुरवा में एक-एक व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिला है। चार पॉजिटिव लोगों की तलाश है। जिले में कुल एक्टिव केस एक्टिव केस 29हैं।