नारी सुरक्षा स्वावलम्बन एवं सम्मान को बढ़ावा देने हेतु प्रदेश सरकार एवं विश्वविद्यालय के निर्देशानुसार युवराजदत्त महाविद्यालय लखीमपुर खीरी द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान की शृंखला में आज 05/03/2021 को ‘महिला हेल्पलाइन जागरूकता रैली’ निकाली गई। रैली को प्राचार्य डा० डी एन मालपानी ने हरी झंडी दिखाकर महाविद्यालय प्रांगण से रवाना किया । इस अवसर पर डा० डी० के सिंह,डा० नीलम त्रिवेदी डा० अजय आगा, डा० इष्ट विभु, डा० ओ॰पी॰ सिंह, ड० आकाश डा० आमिर , डा० विजय प्रताप सहित बड़ी संख्या में उपस्थित महाविद्यालय के अन्य सभी शिक्षकों ने उत्साह पूर्वक रैली को रवाना किया। इतिहास विभाग की असोसिएट प्रोफ़ेसर डा० नूतन सिंह , अर्थशास्त्र विभागाध्यक्ष डा० ज्योति पंत . शारीरिक शिक्षा विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर मनोज कुमार , अर्थशास्त्र विभाग के असिस्टेंट प्रोफ़ेसर दीपक बाजपेई के कुशल नेतृत्व व निर्देशन में यह रैली संकटा प्रसाद वाजपई पार्क से राजगढ़ की विभिन्न गलियों में होते हुए वापस महाविद्यालय में आकर सम्पन्न हुई।