कृषि बिल को लेकर किसानों ने निकली ट्रैक्टर रैली

2021-03-06 7

कृषि बिल को लेकर किसानों ने निकली ट्रैक्टर रैली
#Kisan bill ke virodh me #Kisano ki #Tractor raili
बिजनौर कृषि बिल के विरोध में आज भाकियू की ट्रैक्टर रैली की शुरुआत की गई है । मुजफरनगर जिले के रामराज गुरुद्वारे से किसान ट्रेक्टर रैली की शुरुआत भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने हरी झंडी दिखाकर की है । भारी संख्या में किसान ट्रैक्टर रैली में शामिल हुए है । बिजनोर बैराज जिले की सीमा पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ।