Taapsee Pannu के Boyfriend ने Kiren Rijiju से मांगी मदद, मिला ऐसा जवाब । वनइंडिया हिंदी

2021-03-06 1

फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप, उनके सहयोगियों और एक्ट्रेस तापसी पन्नू के घरों पर आयकर विभाग के छापे और तलाशी के दौरान जांच एजेंसी को करोड़ों रुपये के हेरफेर का पता चला है. इसके बाद कश्यप और पन्नू की मुसीबतें बढ़ गई हैं.इसी बीच तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड और बैडमिंटर प्लयेर मैथियास बोए ने सोशल मीडिया पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू से इस मामले में मदद मांगी है। जिसकें जवाब में किरेन रिजिजू ने भी ट्वीट किया।

Union Minister Kiren Rijiju slammed Badminton coach and Taapsee Pannu’s boyfriend, Mathias Boe when he wrote to the Sports Minister on the Income Tax raids at the Pink actor’s residence. He reminded him that the law of land is supreme and they should abide by it. He further asked him ‘to stick to professional duties in the best interest of Indian Sports’.

#TaapseePannu #ITRaids #AnuragKashyap