Ind vs Eng : भारत की जीत ने बिगाडा एशिया कप का रोमांच

2021-03-06 20

भारत ने इंग्लैंड को अहमदाबाद टेस्ट मैच में एक पारी और 25 रन से हराकार सीरीज को 3-1 से अपने नाम कर ली है. अब टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप कगे फाइनल में पहुंच गई है. टीम इंडिया इस सीरीज में 2-1 से पीछे थी लेकिन वापसी करते हुए उन्होंने अपने नाम ट्रॉफी की. साल 1972/73 में भारत ने इंग्लैंड को 2-1 से हराया था और इस सीरीज में भारतीय टीम 0-1 से पीछे थी. इसके बाद साल 2000/01 में ऐसा हुआ था जब भारतीय टीम 0-1 से पीछे और ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था. साल 2015 के बाद से टीम इंडिया के साथ यहीं देखने को मिला है कि भारतीय टीम ने पहला टेस्ट मैच हारने के बाद सीरीज में वापसी की है. साल 2015 के बाद से ये चौथा मौका है जब टीम इंडिया ने पहला टेस्ट मैच हारकर जीत दर्ज की है. इस बीच विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में भारत ने ये कारनामा किया है.

Videos similaires