बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव की बुकिंग देशभर में शुरू कर दी गयी है। बीएमडब्ल्यू एम340आई एक्सड्राइव को 11 मार्च को लॉन्च किया जाएगा, इसके सिर्फ लिमिटेड यूनिट ही उपलब्ध कराए जाने हैं, इसे बीएमडब्ल्यू ऑनलाइन शॉप से एक लाख रुपये के टोकन अमाउंट देकर बुक किया जा सकता है।