ग्राम अरनिया कला में पुलिस ने आयोजित किया जनसंवाद कार्यक्रम

2021-03-06 24

शाजापुर। शुजालपुर क्षेत्र के ग्राम अरनियाकला में पंचायत भवन पर अवंतीपुर बड़ोदिया थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान ने जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमे सरपंच दुर्गा प्रसाद सोनानिया, किसान कांग्रेस उपाध्यक्ष डॉ मुकेश सोनानिया, प्रहलाद चंद्र शर्मा, कमलेश सोनानिया, गजेन्द्र शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस अवसर पर थाना प्रभारी गोपाल सिंह चौहान का ग्रामीणजनों ने स्वागत किया। चौहान ने कहा कि घटनाओं की जानकारी तत्काल पुलिस को देकर पुलिस का सहयोग करें। कार्यक्रम में चोकी प्रभारी टोप्पो, रमेश कासन्या, अरूण सोनानिया, सुनिल सोनी, नरेश चोधरी, रसीद खां, अशोक सिसोदिया सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Videos similaires