तिलावद में निःशुल्क बनाये जा रहे आयुष्मान कार्ड

2021-03-06 10

शाजापुर। शुजालपुर क्षेत्र के ग्राम तिलावत मैना में प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत आयुष्मान भारत योजना निशुल्क स्वास्थ्य कार्ड बनाए जा रहे हैं। गांव के सीएससी सेंटर के संचालक अशोक वर्मा ने बताया कि गांव के सभी हितग्राहीयो का गांव के मांगलिक भवन पर सीएससी सेंटर पर हितग्राहियों का आयुष्मान भारत योजना में पंजीयन कर स्वास्थ्य कार्ड निशुल्क बनाए जा रहे। इस योजना अंतर्गत 31 मार्च तक सेंटर पर हितग्राही का आयुष्मान भारत योजना के पोर्टल पर पंजीयन कर निशुल्क स्वास्थ्य कार्ड बनाए जाएंगे। प्रशासन और सीएससी द्वारा मार्च माह में आरोग्य योजना में प्रत्येक हितग्राही का पंजीयन हो सके, इसलिए ग्रामीण क्षेत्र में हितग्राहीयो को आयुष्मान भारत योजना के स्वास्थ कार्ड बनाने के लिए जागरुकता अभियान चलाकर पंजीयन कर स्वास्थ्य कार्ड बनाकर योजना का लाभ दिलाने के प्रयास जारी है।

Videos similaires