सट्टा लिख रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा

2021-03-06 10

शाजापुर। जिले के मोहन बड़ोदिया थाना क्षेत्र के हाट मैदान क्षेत्र में अवैध रूप से सट्टा लिख रहे युवक को पुलिस ने पकड़ा है। मामले में एसआई गुड्डी भिलाला द्वारा कार्यवाही की गई है। पुलिस से प्राप्त जानकारी अनुसार मुखबिर से मिली सूचना पर हाट मैदान पहुंचकर दिलीप नाम के युवक को पकड़ा है । यह अवैध रूप से सट्टे का काम कर रहा था। आरोपी के पास से ₹520 नगद व सट्टा पर्ची मिली हैं।

Free Traffic Exchange