शाजापुर । भारत सरकार द्वारा विद्युत क्षेत्र के निजीकरण का निर्णय लिया जाकर क्रमबद्ध तरीके से राज्यों में निजिकरण की कार्रवाई प्रारंभ की गई है, जिसका पूरे देश में बिजली अधिकारी, कर्मचारियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। मप्र विद्युत निजीकरण विरोधी संयुक्त मोर्चा के राष्ट्रीय आव्हान पर कर्मचारी एकत्रित होकर शुक्रवार को सीएम शिवराजसिंह चौहान को संबोधित ज्ञापन मप्र विद्युत निजीकरण विरोधी संयुक्त मोर्चा द्वारा अनुविभागीय अधिकारी एसएल सोलंकी को सौंपा। ज्ञापन में मांग की गई है कि मप्र की विद्युत वितरण कंपनियों का निजीकरण नहीं किया जाए, प्रदेश की विद्युत कंपनियों में कार्यरत आउटसोर्स कर्मचारियों की ठेकेदारी प्रथा, समाप्त कर विद्युत कंपनियों में संविलियन किया जाए, विद्युत वितरण कंपनियों में कार्यरत संविदा कर्मियों का नियमितिकरण किया जाए। ज्ञापन सौंपे जाते समय भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री एवं बिजली कर्मचारी महासंघ के संगठन मंत्री हरिशचंद्र ठोमरे, पॉवर इंजीनियर एसोसिएशन के संयोजक एसएन मरकाम, बिजली कर्मचारी संघ फेडरेशन इंटक के घनश्याम खेमरिया एवं बिजली कर्मचारी महासंघ के पदाधिकारी मौजुद थे।