शाजापुर। जिले में मक्सी बाईपास पर शुक्रवार शाम को सड़क हादसा सामने आया। जिसमें एक कार कंटेनर से टकरा गई। हादसे में कार में सवार चार महिलाएं और चालक घायल हुआ है। एक महिला की हालत गंभीर है जिसे जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद इंदौर रेफर किया गया है । महिलाएं कार में सवार होकर शाजापुर से उज्जैन की ओर जा रही थी। तभी मक्सी बाईपास पर कार और कंटेनर की टक्कर हो गई। दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी। जिसमें एक महिला फस गई थी। जिसे निकालने के लिए आम लोगों ने काफी मशक्कत की और उसे घायल अवस्था कार से निकालकर उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। घायलों को अस्पताल पहुंचाने में ईएमटी गिर्राज दांगी और पायलट गजराज मेवाड़ा ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।