Madhya Pradesh: Canvas पर Netaji Subhas Chandra Bose का संपूर्ण जीवन, देखिए Video । वनइंडिया हिंदी

2021-03-05 197

The biography of Netaji Subhas Chandra Bose painted on a circular canvas in the courtyard of Shahid Smarak in Madhya Pradesh’s Jabalpur. The event was organised by the National Museum of Modern Art to celebrate 125th birth anniversary of Netaji. Netaji’s 125th birth anniversary was celebrated on January 23.

शहीद स्मारक गोलबाजार, जबलपुर के प्रांगण में नर्मदा की लहरों जैसे कैनवास पर नेताजी सुभाष चंद्र बोस का संपूर्ण जीवन कैनवास पर चित्रित हो रहा है। नेताजी के जीवन को चित्रांकन के जरिये साकार करने वाले कलाकारों में हर उम्र के कलाकार देखने को मिल रहे हैं। सभी अपनी थीम के हिसाब से अपने भीतर की रचनात्मकता, सौंदर्यबोध, ऊर्जा और कलात्मकता का भरपूरे प्रदर्शन करने में जुटे हैं। जब सभी कैनवास अपने ऊपर उकेरे चित्रों की समग्रता से सज जाएंगे। तब एक नजर में नेताजी का संपूर्ण जीवन आंखों के सामने आ जाएगा।

#NetajiSubhasChandraBose​ #MadhyaPradesh​ #ShahidSmarak​ #Painting