भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज चल रही है. इसके बाद पांच मैचों की T20 सीरीज होगी और सबसे आखिर में तीन वन डे मैच खेले जाएंगे. लेकिन इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर है कि आईपीएल 2021 का शेड्यूल क्या होगा और ये कब आएगा. अभी तक आईपीएल की अनुमानित तारीख सामने आई है, बताया जा रहा है कि आईपीएल का पहला मैच 11 अप्रैल से खेला जाएगा. लेकिन अभी तक ये भी साफ नहीं है कि आईपीएल के मैच होंगे कहां पर. हालांकि पिछले दिनों से खबर सामने आई थी कि आईपीएल के मैच चार से पांच शहरों में हो सकते हैं. लेकिन ये केवल कयास हैं और अभी तक बीसीसीआई या फिर आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की ओर से कुछ भी नहीं कहा गया है.