प्रतिबंध के बावजूद भी धड़ल्ले से बोर्ड लगा लबे सड़क चलाया जा रहा था यह क्लीनिक सीएमओ का आदेश रहा बेअसर! मानक की अनदेखी कर रिहायशी मकान मे बिना किसी सर्जन के किए जा रहे थे आपरेशन। चौरी स्थानीय बाजार में वाराणसी भदोही मार्ग पर अवैध ढंग से लबे सड़क चलाए जा रहे एक नर्सिंग होम में बीती देर रात को प्रसव के दौरान मौत हो गई परिजनों ने पुलिस में संचालिका समेत एक डॉक्टर के खिलाफ तहरीर दी मौके पर पहुंची पुलिसं ने संचालिका समेत दो लोगों को हिरासत में लेकर मामले की अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है तथा मृतक शिशु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जाता है कि इसी थाना क्षेत्र के रोटहां गांव निवासी भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष अवनीश दुबे की पत्नी निशा दुबे को गुरूवार को प्रसव पीड़ा हो रही थी वे प्रसव के लिए अपनी पत्नी को उक्त नर्सिंग होम में लाकर भर्ती कराए देर रात माइनर ऑपरेशन के बाद लड़के का जन्म हुआ था!