नलखेड़ा। प्राथमिक कृषि सेवा सहकारी संस्था दमदम प्रभारी प्रबंधक रमेशचंद्र जायसवाल के घर शुक्रवार को उज्जैन लोकायुक्त की टीम ने छापामार कार्यवाही की है। लोकायुक्त निरीक्षक राजेंद्र वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले प्रबंधक के पास अनुपात हीन संपत्ति होने की शिकायत मिली थी। जिसकी जांच के बाद शुक्रवार सुबह जयसवाल के निवास सहित तीन स्थानों पर कार्यवाही की गई है। छापे की शुरुआती जांच में जयसवाल के पास 30 बीघा जमीन नलखेड़ा और दमदम में मकान व दमदम में ही निर्माणाधीन फार्म हाउस ट्रैक्टर कार और तीन पहिया वाहन के साथ ही सोने चांदी के जेवर व डेढ़ लाख रुपए नकदी होना सामने आया है ।जो उनकी आय से कई गुना ज्यादा है मामले में कार्यवाही जारी है।