Kumbh Mela 2021: साधु-संतों ने अपने-अपने अखाड़ों की फहराई ध्वज पताका । वनइंडिया हिंदी

2021-03-05 4



Saints Of akhadas started coming in Haridwar. Everyday on the streets of Haridwar, people are gathering their postures by entering the Kumbh area with junkies equipped with elephants and horses. Thousands of saints coming for Kumbh will return after four main baths in the month of April.

विश्वास,आस्था, सौहार्द और संस्कृतियों के मिलन का महापर्व है कुंभ। अब यहां संतों के विभिन्‍न अखाड़ों की पेशवाई शुरू हो चुकी है। हरिद्वार की सड़कों पर रोजाना अखाड़े हाथी और घोड़ों से लैस झांकियों के साथ कुम्भ इलाके में दाखिल होकर अपने आसन जमा रहे हैं. हज़ारों की संख्या में आ रहे साधु संतों का जमावड़ा लगने लगा है। इस महा पर्व को मनाने के लिए आए निरंजन अखाड़ा, जूना अखाड़ा, पंचायती अखाड़ा के साधुओं के साथ किन्नर साधु और नगा साधुओं ने भी हरिद्वार में अपने-अपने अखाड़ों की ध्वज पताका फहराई. शाही स्नान से पहले साधुओं ने भस्म स्नान के करतब दिखाए।

#kumbh2021 #KumbhMela2021 #Haridwar

Videos similaires