पदस्थापना से सेवानिवृत्ति तक शुजालपुर नगर पालिका में पदस्थ रही किरण की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह

2021-03-05 8

शाजापुर। शुजालपुर में नगर पालिका परिषद कार्यालय में अपने नियुक्ति से सेवानिवृत्ति तक निरंतर पदस्थ रही सहायक ग्रेड 2 कर्मचारी किरण नेमा को सेवानिवृत्ति पर नगर पालिका सभागृह में समारोह पूर्वक विदाई दी गई। नगर पालिका परिषद कार्यालय की स्थापना शाखा में पदस्थ हुई किरण नेमा का सेवा अवधि कार्यकाल पूर्ण होने पर सभागृह में विदाई समारोह रखा गया। जिसकी अध्यक्षता नगरपालिका मुख्य अधिकारी ने निगहत सुल्ताना ने की। कार्यक्रम में मोहन परमार ने भूमिका रखते हुए सेवानिवृत्त हुई किरण नेमा के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जल भविष्य की कामना की। उपस्थित सभी कर्मचारियों ने पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया तथा साथ उन्हें घर तक ले गये। कार्यक्रम में राहुल जाखड़, राहुल गुप्ता, गोविंद बिजानिया, भागमल मालवीय, मोहन परमार, सुरेश शर्मा, लोकेंद्र सोनेल, राधा शर्मा, केशव सणस सहित अन्य उपस्थित रहे।  

Videos similaires