शाजापुर- गौरक्षा सेना को सूचना मिली आदर्श कलोनी रेलवे फाटक के पास एक गाय 20-25 फिट गहरी नहर में पड़ी है मौके पर पहुचने के बाद आसपास के लोगो ने बताया कि अलसवेरे ट्रेन ने गाय को टक्कर मारी थी टक्कर इतनी खतरनाक थी कि गाय उछल कर पटरी से पास नहर में जा गिरी उंसके बाद करीब 30 मिनिट की मशक्कत के बाद गाय का रेस्क्यू कर आसपास के लोगो की मदद से सुरक्षित बाहर निकाला गया एवँ गाय को बाहर निकलाने में मदद करने वाले सोनू नाम के एक युवक ने गाय की जिम्मेदारी लेते हुए गाय को अपने घर रखा।