Ram Temple premises to be in 107 acres now: Ram Mandir ka Nirman With Mahendra Pratap Singh Episode-29
राम मंदिर (Ram temple) के लिए समर्पण निधि अभियान के जरिए आए आपार धन से श्रीरामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट खुश है। अभी करोड़ों के चेक क्लियर होने बाकी हैं। कुल कितनी धनराशि एकत्र हुई है, यह जल्द ही पता चल जाएगा। इस बीच ट्रस्ट ने घोषणा की है कि रामलला परिसर 70 एकड़ से बढ़कर 107 एकड़ तक विस्तारित होगा। इसके लिए जमीन खरीदने का काम शुरू हो गया है। रामलला परिसर में किन-किन मंदिरों मिलाया जाएगा। अगल-बगल के कौन-कौन से भूखंड परिसर का हिस्सा बनेंगे। यह सब जानने के लिए देखते रहें राममंदिर का निर्माण...।