प्रधानी के चुनाव की जंग शुरू, गोली मारकर एक ग्रामीण को किया घायल, मचा हड़कंप

2021-03-04 5

शाहजहांपुर जिले थाना जलालाबाद क्षेत्र के खंडहर चौकी के गांव भुडिया तालुका पेहना में प्रधानी के चुनाव में अपने समर्थक के पक्ष में वोट डालने को लेकर हुई कहासुनी के बाद चली गोली, एक घायल, गोली जांघ में लगी है ।गंभीर रूप से घायल ग्रामीण को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया हैं। घटना गुरुवार को करीब 4:00 बजे की है, गांव भूड़िया तालुका पेहन में जहां पर प्रधानी के चुनाव में एक के पक्ष में जबरन वोट डालने को लेकर पहले कहासुनी, हुई फिर मारपीट ,उसके बाद जान भगा कर भाग रहे अमर सिंह को टिंकू ने अवैध राइफल से फायर कर दिया, किससे अमर सिंह के जांघ में गोली लग गयी और वह वहीं गिर पड़े ।बाद में मारपीट खाने के बाद छोटे भाई रमन पाल गांव पहुँचा में सूचना दी ।112 डायल पुलिस को सूचना दी जिस पर पहुंची 112 डायल पुलिस ने थाने में सूचना दी। सूचना पर भारी मात्रा में पुलिस बल गांव पहुंचा।

Videos similaires