विश्व महिला दिवस के अवसर पर सर्वाइकल और स्तन कैंसर की फ़्री में होंगी जाँच
#World mahila divas #stan ka hoga janch
मथुरा जिले में आगामी 6 मार्च को मनाए जाने वाले विश्व महिला दिवस के अवसर पर फ्री जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में स्तन कैंसर और सवाईकल संबंधी सभी रोगों की जांच विशेषज्ञों द्वारा की जाएंगी। जिले में सात अस्पताल चिन्हित किए गए हैं मरीज इन 7 अस्पतालों में स्तन कैंसर और सवाईकल संबंधी बीमारियों की जांच मुफ्त में करा सकते हैं।