अपने बॉयफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधी ओडिशा एसिड अटैक सर्वाइवर

2021-03-04 1

भुवनेश्वर में एक एसिड अटैक सर्वाइवर ने अपने लंबे समय के दोस्त से शादी की। युगल को मित्रों और परिवार से आशीर्वाद मिला। ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने भी दंपति को उनके विवाह पर आशीर्वाद दिया। प्रमोदिनी रौल ने लखनऊ में अप्रैल 2018 में सरोज से सगाई की।
जब दोनों की मुलाकात हुई, तो प्रमोदिनी का इलाज चल रहा था। हमले को याद करते हुए और सरोज ने कैसे उसका समर्थन किया प्रमोदिनी ने कहा, "18 अप्रैल, 2009 को मुझ पर हमला किया गया था। मैं 2014 में अपने अब के पति, सरोज से मिली थी, जब मेरा इलाज चल रहा था। उन्होंने पूरी यात्रा में मेरा साथ दिया।"

Videos similaires